Population of Delhi at the time of independence was just around 10 Laks. There was no maddening crowd.
Vehicular traffic was very limited. So, there was negligible pollution.
There was no scarcity of water as we are witnessing today. Whole Delhi was blessed with plenty of wells, ponds, lakes and water tanks. At that time Delhi was much greener.
Fields in the villages of Delhi were full of crops.Those were the days when people of Delhi used to be proud of residing on the banks of Yamuna. Till 1970s banks of Yamuna were full of activity. On the eve of auspicious days Melas used to be held on its banks.
Even in normal days, people used to keep on pouring on its banks for bath and recreation. Children were especially curious to visit Yamuna. Yamuna banks were favourite spots for the picnic.Such things are hard to believe, once we come to the horrific realities of todays’ Yamuna.
1970 के पहले की दिल्ली
आजादी के समय दिल्ली की आबादी लगभग 10 लाख थी।कहीं कोई भीड़ –भाड़ नजर नहीं आती थी, गाड़ियों का चलन भी कम ही था। यही वजह है कि प्रदूषण का नामोनिशान नहीं था। दिल्ली में स्वच्छ पानी प्रचुर मात्रा में मौजूद था।
जगह –जगह झील, तालाब, जोहड़, बावलियों और कूओं के रूप में पानी के तमाम स्रोत नजर आते थे। उस वक्त की दिल्ली में पर्याप्त हरियाली थी और जगह –जगह खेत फसलों से लहलहाते नजर आते थे। दिल्ली के लोग तब अपनी यमुना पर नाज करते थे।
वर्ष 1970 तक यमुना के घाटों पर खासी रौनक रहा करती थी। उस समय तक इन घाटों पर त्यौहारों के मौके पर मेले लगते थे। मेलों से इतर भी लोगों में यहां पर आने के लिए होड़ रहती थी।
घरों में बच्चे यहां पर आने के लिए अक्सर जिद करते देखे जाते थे। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी प्रायः यमुना में नहाने के लिए आया करते थे। पिकनिक मनाने के वास्ते यमुना के घाट पसंदीदा स्थल हुआ करते थे। आज यमुना की जो दुर्गति है, उसे देखते हुए, ये बातें किसी अजूबे से कम नहीं लगतीं।





